-
Advertisement
जयराम कैबिनेट की बैठक आज, बस में सीटिंग क्षमता सहित इन बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
शिमला। हिमाचल में आज यानी बुधवार को कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में बसों में 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के अलावा शिक्षा से संबंधित व अन्य बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। परिवहन विभाग (HRTC) ने प्रदेश और बाहरी राज्यों में 100 फीसदी सीटिंग क्षमता (100% seating capacity) के साथ बसें (Bus) चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। परिवहन निगम का कहना है कि अगर सरकार 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के आदेश जारी करती हैए तो प्रदेश और बाहरी राज्यों के रूटों में 3300 बसें चलाई जा सकेंगी। इसके साथ ही हिमाचल में होने वाले उपचुनाव भी कैबिनेट में चर्चा का एक गंभीर विषय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक 7 को : खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान, कई छूट देने की तैयारी
वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) में हुए नए प्रावधान जिसमें प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में अब तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में भी विद्यार्थी फेल किए जाएंगे पर भी कैबिनेट में चर्चा होने वाली है। शिक्षा विभाग (Education Department) भी इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने की तैयारी कर चुका है। बताया जा रहा है कि इन कक्षाओं के बच्चे अब परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में जा पाएंगे। तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं (Exam) लेने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board) या समग्र शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय प्रश्नपत्र तैयार करेगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल और ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। इसी शैक्षणिक सत्र से नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी है। इसके साथ ही हिमाचल में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले पुस्तकालयों को भी 100 फीसदी सीटिंग क्षमता का तोहफा मिल सकता है। इसी तरह कॉलेजों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। कैबिनेट बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
- पंजाब में नया वेतन आयोग लागू होने के बाद इसे हिमाचल में भी लागू करने पर चर्चा हो सकती है।
- 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी 15 जुलाई के बाद से स्कूल बुलाने पर फैसला लिया जा सकता है।
- कैबिनेट बैठक में प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा देते हुए जयराम सरकार कुछ पदों को भरने का भी ऐलान कर सकती है।
- हिमाचल में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में भी परिवर्तन किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…