-
Advertisement
Big Breaking : कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की प्रमोशन पर फैसला
शिमला। कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट (College Student Promoted) करने का फैसला ले लिया गया है। छात्रों को बढ़ते दबाव के बाद आज कैबिनेट में इस बाबत चर्चा की गई, जिसमें फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर फैसला लिया गया। हालांकि अभी कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्रों के एग्जाम चलते रहेंगे। कैबिनेट ने प्रमोशन को लेकर केवल फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों पर ही फैसला लिया है। आपको बता दें कॉलेज छात्र प्रमोशन की मांग को लेकर लगातार एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस (NSUI and Youth Congress) के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : हिमाचल में इस माह के अंत में खुलेंगे कॉलेज, स्कूलों पर अभी फैसला नहीं
इस धरने-प्रदर्शन और क्रमिक भूख हड़ताल को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त (Sanjay Dutt), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, जीएस बाली (GS Bali) जैसे नेताओं का भी साथ मिल चुका था। ऐसे में सरकार ने दबाव में आते हुए आज कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें कॉलेज ( College) के छात्रों को प्रमोट करने के फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसकी जानकारी खुद कैबिनेट ब्रीफिंग में दी।
यह भी पढ़ें: HP Cabinet : हिमाचल सरकार ने इंडोर और आउटडोर कार्यक्रमों में दी बड़ी छूट