-
Advertisement
केंद्र में डेप्युटेशन से वापस लौटे IPS अतुल वर्मा, नियुक्ति के आदेश का इंतजार
शिमला (लेखराज)। हिमाचल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी अतुल वर्मा डेप्युटेशन से वापस आ गए हैं। 1992 बैच के IPS अतुल वर्मा केंद्र सरकार में डीजीपी कॉम्पीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के पद पर तैनात थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार स्टेट सीआईडी या फिर पुलिस विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी के पद पर तैनाती दे सकती है। अतुल वर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। डीजीपी संजय कुंडू अगले साल 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ती से एक माह में दो IPS अधिकारी हिमाचल वापस लौटे हैं। सबसे पहले संजीव 1989 बैच के IPS रंजन ओझा लौटे थे, जो 31 मई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। इसके अलावा अब अतुल वर्मा 1992 बैच के IPS अधिकारी जो 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। दोनों पुलिस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ती के बाद अब हिमाचल में वापस लौट आए हैं। प्रदेश सरकार ने संजीव रंजन ओझा को डीजीपी जेल के पद पर तैनाती दी है।
यह भी पढ़े:शिमला का डीकंजेशन और जाठिया देवी टाउनशिप सर्वोच्च प्राथमिकता: छाजटा
ये हो सकते हैं राज्य के अगले डीजीपी
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद IPS अतुल वर्मा ने पुलिस मुख्यालय शिमला में ज्वाइनिंग दे दी है। बताया जा रहा है कि डीजीपी संजय कुंडू की सेवानिवृत्त होने के बाद IPS अधिकारी संजीव रंजन ओझा, 1991 बैच के IPS अधिकारी श्याम भगत नेगी, 1992 बैच के IPS अधिकारी अतुल वर्मा में से किसी एक अधिकारी डीजीपी के पद पर तैनात किया जा सकता है।