-
Advertisement
हिमाचल सीएम के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग, बिलासपुर डीसी की गाड़ी से शिमला रवाना
बिलासपुर। मंडी दौरे से शिमला लौटते वक्त खराब मौसम के चलते सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। जयराम ठाकुर का हेलीकाप्टर बिलासपुर के लुहणू मैदान में उतरा। इधर, रविवार होने के चलते सरकारी अमला छुट्टी पर था। जैसे सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की भनक डीसी समेत विधायक को मिली सभी आनन-फानन में लुहणू मैदान पहुंचे। इसके बाद सीएम डीसी की गाड़ी से शिमला रवाना हुए। बता दें कि सीएम दो दिन के मंडी दौरे पर थे। उन्होंने वहां कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
Tags