-
Advertisement
सार्थक पहलः कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड केयर सेंटर बनाने का दिया ऑफर
धर्मशाला। हिमाचल में कोरोना ( Corona)के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर कांग्रेस के एक नेता( congress leader) ने सार्थक पहल की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ( National Secretary of Congress Sudhir Sharma) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अपने घर को कोविड सेंटर बनाने का जिला प्रशासन को ऑफर दिया है।
इस सबंध में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति पत्र लिख कर उन्होंने यह पेशकश की है। अपने ट्वीट में सुधीर शर्मा ने लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मैं अपने धर को कोविड केयर / आईसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश रखता हूं। हम मिलकर महामारी को हराएंगे। सुधीर शर्मा का घर धर्मशाला के निकट सिद्धबाड़ी के पास रक्कड़ में है।
ये भी पढ़ेः शिमला के एसपी मोहित चावला कोरोना संक्रमित, होमआइसोलेट हुए
Due to increasing cases of #CoronaSecondWave I have offered my Premises/ Home to be used as corona care/ isolation centre. Together we will defeat pandemic. @INCIndia @INCHimachal pic.twitter.com/JjKGzGFoal
— sudhir sharma (@sudhirhp) April 22, 2021
इस पत्र में सुधीर शर्मा ने लिखा है कि अगर प्रशासन को जरूरत पड़ती है तो उनके घर को कोविड केयर सेंटर बना सकते हैं। घर में 50 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस कोविड केयर सेंटर का सारा खर्च पूर्व मंत्री ने वहन करने का निर्णय लिया है।
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे स्ट्रेन से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिए। महामारी को रोकने के लिए कर्फ्यू में और सख़्ती करनी होगी। जहां तक वैक्सीन का सवाल है तो प्रदेश के अंदर वो सारी सुविधाएं उपलब्ध है जिनसे घर घर जाकर टीकाकरण किया जा सकता है।