- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में बीजेपी (BJP) को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस (Congress) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता नई दिल्ली (New Delhi) में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के घर पर पहुंचे हुए हैं। यहां राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के नेताओं की बैठक चल रही है।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में हिमाचल में संगठन को और मजबूत करने को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं बीजेपी को सत्ता से कैसे बाहर किया जाए, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में शुक्ला कांग्रेस नेताओं (Himachal Congress leaders) को जीत का मंत्र देंगे। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने भी भाग लिया था। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसके बाद अब राजीव शुक्ला दिल्ली में अपने निवास पर हिमाचल के कांग्रेस नेताओं को जीत का पाठ पढ़ाएंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के घर में चल रही बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्ख, रवनीत सिंह बिट्टू, रजनीश किमटा, पवन काजल, राजेंद्र राणा, हर्ष महाजन, विनय ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, मोहन लाल ब्राक्टा और यशवंत छाजटा मौजूद हैं। वहीं इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद नहीं हैं।
- Advertisement -