- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी की आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों की पत्रकारों को जानकारी देते हुए रामलाल ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार व बीजेपी की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) मेरा बूथ,सबसे मजबूत के नारे के साथ हर घर जाएगी।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि 25 जून को सोलन में जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी,जिला के सभी वरिष्ठ नेता,ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक की कार्यकारिणी,अग्रणी संगठन के प्रमुख हिस्सा लेंगे। बैठक में चुनाव प्रबंधन को लेकर चर्चा व दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसी तरह 26 जून को सिरमौर जिला की बैठक होगी। इनमें भी सभी जिला के पदाधिकारियों,पार्टी के वरिष्ठ नेता,ब्लॉकों के अध्यक्ष,पदाधिकारी,सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। रामलाल ठाकुर ने बताया कि इसी तरह क्रमशः मंडी,कुल्लू,लाहुल स्पीति,किन्नौर और उसके बाद जिला शिमला (Shimla) की बैठक शिमला में होगी। इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विधायक अनिरुद्ध सिंह,पूर्व विधायक आदर्श सूद,कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र बुशहरी मौजूद थे।
- Advertisement -