-
Advertisement
2024 की तैयारी: कांग्रेस ने रविवार को बुलाई जिला अध्यक्षों की बैठक
शिमला। बीजपी (Bjp) की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस भी 2024 के लोकसभा चुनाव (General Election) की व्यूह रचना में जुट गई है। पार्टी ने रविवार 11 जून को यहां के राजीव भवन मुख्यालय में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू (Tajendra Pal Bittu) विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस की मुखिया प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) करेंगी।
कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा (Rajnish Kimta) ने बताया कि बैठक लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई है। बैठक में ब्लॉक, बूथ और संगठन स्तर से जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श के साथ उचित दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
कुल्लू जाएंगी सांसद प्रतिभा
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह 12 जून को कुल्लू (Kullu) में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद 1 बजे मनाली विधानसभा क्षेत्र के नग्गर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। शाम को बंजार के लोकनिर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगी। प्रतिभा सिंह 13 जून को बंजार में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 14 जून को सुबह 11.30 बजे इंडिया युवा उत्सव की अध्यक्षता करने के बाद ढालपुर में शहीद बालकृष्ण मॉडल वरिष्ठ छात्र माध्यमिक स्कूल में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद पंडोह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। शाम 4 बजे नाचन विधानसभा के चैलचौक में अभिलाषी विश्वविद्यालय कैंपस में होने वाली राज्यस्तरीय महिला नाटी प्रतियोगिता की अध्यक्षता करने के बाद शिमला लौटेंगी।
यह भी पढ़े:नेरचौक-कलखर सड़क की अपग्रेडेशन के लिए प्रतिभा सिंह ने विक्रमादित्य को लिखा पत्र