-
Advertisement

Himachal में अब तक Corona के 569 केस, 4,226 ठीक-63 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 569 मामले आए हैं। वहीं, 4,226 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 63 लोगों की जान गई है। हमीरपुर (Hamirpur) में ही 23 ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में 12, शिमला में 6, सिरमौर पांच, ऊना में दो, चंबा व कुल्लू में दो-दो की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 64 हजार 355 पहुंच गया है। अभी 32913 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 28 हजार 982 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2,432 है। अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 78.47 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट (Corona Death Rate) 1.47 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, मौतें बढ़ी- Plasma Therapy को इलाज की लिस्ट से हटाया
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 266, शिमला में 113, ऊना में 57, सिरमौर में 52, मंडी (Mandi) में 48, किन्नौर में 14, चंबा में 13 व हमीरपुर में 6 केस हैं। कांगड़ा के 1,329, मंडी के 842, हमीरपुर में 423, सोलन (Solan) के 403, शिमला में 372, सिरमौर के 351, ऊना के 219, कुल्लू के 108, चंबा के 104 व किन्नौर के 75 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 10 हजार 449, मंडी में 3,163, शिमला में 2,782, बिलासपुर में 2,769, सोलन में 2,725, सिरमौर में 2,629, ऊना में 2,446, हमीरपुर में 2,306, चंबा (Chamba) में 2,233, कुल्लू में 840, किन्नौर में 330 व लाहुल स्पीति में 241 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 698, शिमला के 476, मंडी के 267, सोलन के 219, ऊना के 181, हमीरपुर के 169, सिरमौर के 131, कुल्लू के 114, चंबा के 92, बिलासपुर के 41, किन्नौर के 30 व लाहुल स्पीति के 14 की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 4,160 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 515 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 3,570 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 75 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group