-
Advertisement
#Himachal में अब तक Corona के 163 केस और 270 ठीक- दो की गई जान
शिमला। हिमाचल में एक मार्च से अब तक कोरोना (Corona) के 5,532 मामले आए हैं। वहीं, 2.676 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। साथ ही अब तक 59 की जान गई है। एक मार्च को हिमाचल में 434 एक्टिव केस हैं। अब एक्टिव केस 3,112 हो गए हैं। वहीं, हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 163 नए मामले आए हैं। वहीं, 270 ठीक हुए हैं। हमीरपुर (Hamirpur) व कांगड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 64,177 पहुंच गया है। अभी 3,112 एक्टिव केस हैं। अब तक 60,008 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,041 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 93.50 फीसदी के करीब पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1.62 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: क्यों जरूरी है 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीका, पढ़ें रिपोर्ट
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
हमीरपुर में 45, ऊना (Una) में 43, शिमला में 28, बिलासपुर (Bilaspur) में 22, सिरमौर में 11, चंबा व कांगड़ा (Kangra) में 4-4, मंडी में तीन, सोलन में दो व किन्नौर में एक मामला आया है। ऊना के 107, कांगड़ा के 83, सिरमौर के 23, हमीरपुर व सोलन (Solan) के 20-20, शिमला के 10, चंबा के तीन, कुल्लू (Kullu) व मंडी के दो-दो कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। ऊना में 648, कांगड़ा में 604, सोलन में 509, हमीरपुर में 312, शिमला में 277, बिलासपुर में 276, सिरमौर में 225, मंडी में 157, कुल्लू में 58, चंबा में 38, किन्नौर में आठ एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला के 271, कांगड़ा के 226, मंडी (Mandi) के 131, कुल्लू के 86, सोलन के 74, ऊना के 60, चंबा व हमीरपुर के 52-52, सिरमौर के 35, बिलासपुर के 26, किन्नौर के 16 और लाहुल स्पीति के 12 कोरोना पॉजिटिव की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच HRTC ने उठाया बड़ा कदम,बस स्टैंड पर हो रहा ये सब कुछ
आज 2,171 सैंपल में से 140 नेगेटिव, 4 ही पॉजिटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,171 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इनमें से 140 ही नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 2,027 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से चार ही पॉजिटिव केस अब तक हैं। बाकी पॉजिटिव मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group