-
Advertisement
हिमाचल: दो हजार से कम हुए कोरोना एक्टिव केस, रिकवरी रेट 97% पार
शिमला। हिमाचल (Himachal) आज अब तक कोरोना (Corona) के पांच मामले आए हैं। वहीं, 309 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हमीरपुर में एक संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 01 हजार 054 पहुंच गया है। अभी 1,981 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 95 हजार 598 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,446 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.28 फीसदी पहुंच गया है। डेथ रेट 1.71 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: 18+ के लिए इस हफ्ते ये दो दिन भी सत्र होंगे आयोजित, लगेगा कोरोना टीका
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
मंडी व सिरमौर में दो-दो और सोलन (Solan) में अब तक एक मामला है। मंडी (Mandi) के 69, कांगड़ा (Kangra) के 61, चंबा के 31, हमीरपुर के 30, शिमला के 29, ऊना के 27, सोलन के 26, सिरमौर के 14, किन्नौर के 13 व कुल्लू के 9 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 413, शिमला में 309, चंबा में 229, मंडी में 225, हमीरपुर में 152, बिलासपुर में 134, सिरमौर में 130, ऊना में 129, कुल्लू में 128, सोलन में 66, किन्नौर में 40 व लाहुल स्पीति में 26 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1,026, शिमला के 597, मंडी के 385, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 239, सिरमौर के 209, कुल्लू के 154, चंबा के 141, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,837 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 290 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,545 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से अब तक दो मामले हैं। बाकी तीन मामले पेंडिंग सैंपल से हैं।