-
Advertisement
हिमाचलः #Corona के 231 केस, कांगड़ा में 112-नवोदय विद्यालय पपरोला के 6 छात्र भी संक्रमित
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 231 नए मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में ही अब तक 112 केस आ चुके हैं। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के 6 छात्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें चार छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 445 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में दो कोरोना संक्रमित की जान गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 66,040 पहुंच गया है। अभी 3,610 एक्टिव केस हैं। अब तक 61,300 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,065 है।
यह भी पढ़ें: Himachal: क्या जरूरी होगी बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना रिपोर्ट- जानिए
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 112, सोलन (Solan) में 62, मंडी में 25, शिमला (Shimla) में 16, सिरमौर में 14 व किन्नौर में दो मामले आए हैं। कांगड़ा के 107, सोलन के 104, ऊना (Una) के 63, सिरमौर के 43, हमीरपुर के 41, शिमला के 38, बिलासपुर (Bilaspur) के 28, मंडी के 10, कुल्लू के आठ, किन्नौर के दो व चंबा का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहा है। सोलन में 673, कांगड़ा में 770, ऊना में 561, शिमला में 363, हमीरपुर में 323, बिलासपुर में 302, मंडी में 186, चंबा (Chamba) में 174, सिरमौर में 170, कुल्लू में 81 व किन्नौर में 7 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 275, कांगड़ा में 231, मंडी में 134, कुल्लू में 86, सोलन में 75, ऊना में 68, हमीरपुर में 53, चंबा में 52, सिरमौर में 36, बिलासपुर में 27, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में अब तक 12 की जान गइ है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल में कोरोना के UK variant की पुष्टि, जयराम ने जताई चिंता
अब तक 2,963 सैंपल आए जांच को, 180 नेगेटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,963 सैंपल जांच को आए हैं। अभी तक 182 की ही रिपोर्ट आई है। इसमें से 180 नेगेटिव (Negtive) और दो पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 2,781 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले कल के 44 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। आज अब तक आए बाकी कोरोना मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group