-
Advertisement
Himachal CPS Issue : विधायकी पर संशय-सुप्रीम कोर्ट पहुंची सुक्खू सरकार,बीजेपी ने दी कैविएट
Himachal CPS Issue : शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Government) ने सीपीएस मामले में हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है तो बीजेपी ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुक्खू सरकार ने सीपीएस-पीएस एक्ट 2006 को निरस्त करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर की है। बीजेपी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर (Caveat in Supreme Court) कर दी है। वहीं, सीपीएस के विधायक (MLA) बने रहने पर संशय अभी भी बना हुआ है। हाईकोर्ट के फैसले की दोनों पक्ष अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं।
सुक्खू ने अधिकारियों संग की बैठक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने रामपुर जाने से पहले सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले पर मंत्रणा की। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए एडवोकेट जनरल अनूप रतन (Advocate General Anup Ratan) वीरवार सुबह ही दिल्ली चले गए थे। उधर, छह पूर्व सीपीएस (CPS) की विधायकी समाप्त करवाने के लिए बीजेपी (BJP) के विधि विशेषज्ञ भी चर्चा कर रहे हैं।
-संजू चौधरी