- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के जवान का शव नागालैंड चैकपोस्ट (Nagaland Checkpost) पर लटका हुआ पाया गया है। यह जवान सीआरपीएफ (CRPF) में तैनात था और हमीरपुर (Hamirpur) जिला के ग्राम पंचायत मती टीहरा के गांव सियूनी का रहने वाला था। जवान की मौत पर पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं परिजनों ने इसे हत्या (Murder) बताया है और प्रदेश सरकार से मौत के कारणों की जांच की मांग की है।
बता दें कि अश्वनी कुमार सीआरपीएफ असम में तैनात था। दो दिन पहले ही अश्विनी की उसके भाई कुशल के साथ फोन पर बात हुई थी। इसमें उसने प्रताड़ित करने की बात भी कही थी। अश्वनी ने अपने भाई को बताया था कि कुछ दिन पहले ड्यूटी (Duty) के दौरान उसकी कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि उसने अपने भाई कुशल को यह बात घर में किसी को भी ना बताने की हिदायत भी दी थी। अश्वनी का कहना था कि परिवार के लोग चिंता करेंगे। इसलिए इस बात को किसी को ना बताए। जिसके चलते परिजनों ने भारत सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है, ताकि जवान अश्विनी कुमार कौंडल की मौत के सही कारणों का पता चल सके।
- Advertisement -