-
Advertisement
घाटे के बावजूद दौड़ रही हैं HRTC की बसें, विपक्ष बदनाम न करे: मुकेश
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन के आखिरी दिन शनिवार को HRTC की बसों की फिटनेस (Fitness Of HRTC Buses) का मामला गूंजा। बीजेपी के विधायक डॉ. जनक राज के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि HRTC 1350 करोड़ रुपए के घाटे (Loss) के बावजूद पूरी निष्ठा से सेवाएं दे रही है। फिर भी विपक्षी विधायक बसें खराब होने के नाम पर HRTC को बदनाम करने का प्रयास न करें। बसें चलेंगी तो खराब भी होंगी और उन्हें ठीक भी किया जाएगा। उन्होंने HRTC की सेवा को देखते हुए सभी विधायकों को निगम की प्रशंसा करने का आग्रह किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 15 नवंबर तक चंबा (Chamba) जिले में 12 नए रूटों (New Routes) पर बस सेवाएं चलाने की मांग आई थी। इनमें से दो रूटों पर बस सेवाएं (Bus Service) शुरू कर दी गई है। भरमौर विधानसभा क्षेत्र की जगत-रूणकोठी सड़क को लोक निर्माण विभाग (PWD Department) ने फिटनेस नहीं दी है। यह औपचारिकता पूरी होते ही वहां बस सेवा आरंभ की जाएगी। निगम चंबा से डोडा होकर भद्रवाह के लिए बस चलाने की औपचारिकता पूरी कर रहा है। हर जगह के लिए सीधी बस सेवा नहीं चलाई जा सकती और परिवहन निगम के पास जितने संसाधन हैं, उतनी बसें भरमौर (Bharmour) के लिए चलाई जा रही हैं।
कोठियों की मरम्मत पर खर्च हुए 4.30 करोड़: सीएम
बीजेपी सदस्य रणधीर शर्मा के एक सवाल के जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सीएम और मंत्रियों की कोठियों की मरम्मत (Repairing Of Bungalows) पर 30 नवंबर तक 4.30 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। इस राशि में पिछली सरकार के समय की 2.50 करोड़ रुपए की देनदारियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह रूटीन के खर्चे हैं और इसमें नेता प्रतिपक्ष की कोठी और विधायकों के आवासों की मरम्मत भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल में विधायकों को गाड़ी पर झंडे के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
देहरा विधानसभा क्षेत्र में 1261 काम पेंडिंग
निर्दलीय विधायक होशयार सिंह के सवाल पर सीएम ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Area) में विधायक निधि, एसडीआरएफ, एसडीपी और सांसद निधि, सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 1261 कार्य लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इन्हें टाइमबाउंड नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इन कार्यों में विभिन्न स्वीकृतियां, अनुमान, गिफ्ट डीड और अन्य औपचारिकताएं शामिल हैं, जिन्हें पूरा करने में काफी समय लगता है।