-
Advertisement
ब्रेकिंगः 12वीं Geography और 10वीं वाद्य संगीत व गृह विज्ञान परीक्षा की तिथि घोषित
धर्मशाला। कोरोना लॉकडाउन/कर्फ्यू के चलते स्थगित 12वीं की जियोग्राफी (Geography), 10वीं की वाद्य संगीत व गृह विज्ञान परीक्षा की तिथि हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने घोषित कर दी है। इसके अलावा जमा दो के दो विद्यालयों की विशेष परीक्षा की डेट में जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2020 के 3748 नियमित परीक्षार्थियों तथा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के 587 परीक्षार्थियों की भूगोल विषय की स्थगित लिखित परीक्षा अब संबंधित परीक्षा केंद्रों में 8 जून सोमवार को होगी। परीक्षा प्रातकालीन सत्र 8:45 से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के 210 तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए 93 केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम ने कुछ इस तरह सराहा PM मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह एक वर्ष
वहीं, विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की 10वीं वाद्य संगीत व गृह विज्ञान की स्थगित परीक्षा को उनके पूर्व परीक्षा केंद्रों में 8 जून को प्रातकालीन सत्र 8:45 से 12 बजे तक संचालित किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त जमा दो कक्षा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बग्गी चंबा (Chamba) और कलबोग शिमला (Shimla) के नियमित छात्रों की विशेष परीक्षा उनके विद्यालय केंद्र में 8 जून को ही प्रातकालीन सत्र में संचालित की जाएगी।शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के साथ ही परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ को फेस मास्क पहनना अनिवाया होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति देनी होगी, उन्हें सैनिटाइजर (Sanitizer) या साबुन पानी से हाथ धोने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) अपनाते हुए बैठक की व्यवस्था की जाएगी।