-
Advertisement
SOS जमा दो का रिजल्ट आउट, 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों को भी राहत
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने एसओएस के तहत ली जमा दो और स्पेशल इंप्रूवमेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की अगस्त/सितंबर में संचालित की जाने वाल अनुपूरक परीक्षा के लिए अंग्रेजी (10वीं), कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार (Improvement of Performance) व डिप्लोमा होल्डर (रीअपेयर) के पात्र परीक्षार्थियों की आवेदन तिथि भी बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत ली जमा दो कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 14453 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 4184 सफल हुए हैं, वहीं 9462 परीक्षार्थियों का परिणाम रीअपेयर रहा है। रिजल्ट 28.95 फीसदी रहा है। जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 7 अगस्त तक 500 रुपये पुर्नमूल्यांकन व 400 रुपये पुर्ननिरीक्षण प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा।
पुर्नमूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण के लिए करें आवेदन
यह भी पढ़ें: Breaking: शिक्षा बोर्ड ने टैट की आवेदन तिथि बढ़ाई, अब क्या होगी- जानिए
रिअपेयर (Re Appear) रिजल्ट घोषित अभ्यर्थी अगस्त व सितंबर की परीक्षा के लिए बिना लेट फीस 24 जुलाई से 7 अगस्त क आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। साथ ही 250 लेट फीस के साथ 8 अगस्त से 13 अगस्त और पांच सौ लेट फीस के साथ 14 अगस्त से 19 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। 8वीं और 10वीं कक्षा के लिए भी यही तिथियां रहेंगी। 8वीं और 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी भी अपने प्रवेश पत्र रीअपेयर अतिरिक्त परीक्षा के लिए उक्त तिथियों के अनुसार अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष संख्या 01892-242152 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
352 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ
वहीं, हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस 12वीं की स्पेशल इंप्रूवमेंट (Special Improvement) की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 633 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 352 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ है। 132 का रिजल्ट पीआरएस (Previous Result Stand) रहा है। जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण के लिए आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 7 अगस्त तक रुपये 500 पुर्नमूल्यांकन व रुपये 400 पुर्ननिरीक्षण के लिए प्रति विषय की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन (Offline) मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी 01892-242152 पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्त की जा सकती है।
विलम्ब शुल्क 100 के साथ 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की अगस्त सितंबर में संचालित की जाने वाल अनुपूरक परीक्षा के लिए अंग्रेजी (English) (10वीं), कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व डिप्लोमा होल्डर (रीअपेयर) के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के माध्यम से परीक्षा शुल्क सहित ऑनलाइन (Online) बिना विलम्ब शुल्क प्रेषित करने की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। उक्त तिथि के उपरांत विलम्ब शुल्क 100 के साथ प्रवेश पत्र 31 जुलाई तक ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।