- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited) में चालक (Driver) के 50 पदों पर भर्ती होगी। यह पद दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 19 अप्रैल को ऑनलाइन (Online) आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई शाम पांच बजे तक होगी।
इसमें 19 पद सामान्य अनारक्षित, 4 पद सामान्य ईएसएम, एक पद सामान्य स्पोर्ट्स के लिए रिवर्ज होगा। वहीं, एससी (SC) के लिए 9, एससी (बीपीएल /एएनटी) के लिए एक, एससी (ईएसएम) के लिए एक, एसटी अनारक्षित के लिए एक, एसटी ईएसम के लिए एक, ओबीसी (OBC) के लिए सात, ओबीसी (बीपीएल/एएनटी) के लिए एक, ओबीसी (ईएसएफ) के लिए एक और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए चार पद आरक्षित होंगे। इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये आवेदन फीस होगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि के लिए सौ रुपये फीस निर्धारित की गई है।
- Advertisement -