-
Advertisement
हिमाचल निर्माता #Dr. YS Parmar की जीवनी पर आधारित ऑडियो गीत श्रद्धांजलि लॉन्च
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल के प्रथम सीएम व हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार (#Dr. YS Parmar) के पौत्र आंनद परमार व सिरमौर कल्याण मंच के अध्यक्ष बलदेव चौहान द्वारा परमार की जीवनी पर आधारित प्रथम पहाड़ी ऑडियो गीत (Audio Song) श्रद्धांजलि लॉन्च किया गया। इस गीत का पोस्टर व हिमाचली सांग्स टीवी यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर भी प्रसारित कर आज शुभारंभ किया गया है। गीत के माध्यम से डॉ. वाईएस परमार की कार्यशैली, रहन-सहन व उनके चरित्र का वर्णन किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी को भी डॉ. परमार से प्रेरणा मिल सके। इस गीत को साहित्यकार व अध्यापक प्रेम पाल आर्य द्वारा लिखा गया, जबकि इसे लोक गायक सुदर्शन दीवान ने अपनी मधुर आवाज दी है। पहाड़ी गीत को संगीत राजेश गंधर्व व नवीन नेगी व रुद्रा बिट स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की #Jai Ram सरकार को चेतावनी, स्वयंभू शिक्षक नेताओं को चेताया
इस अवसर पर डॉ. यशवंत सिंह परमार के पौत्र आनन्द परमार ने कहा कि डॉ. परमार पहाड़ी संस्कृति के पोषक थे और पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग की अलग से स्थापना करवाई थी। सोलन (Solan) में आयोजित पत्रकारवार्ता में लोक गायक सुदर्शन दीवाना ने कहा कि यह गाना डॉ. परमार की जीवनी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आज की युवा पीढ़ी भी गाने के माध्यम से डॉ. परमार की जीवनी से परिचित हो सके। उन्होंने बताया कि इस गीत का वीडियो भी जल्द ही तैयार करके लोगों की समर्पित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…