-
Advertisement
हिमाचल को मिले 245 नए डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा बेहतर उपचार
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने कदमताल शुरू कर दी है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने बजट भाषण में ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात को पूरा करते हुए आज 245 नए डॉक्टरों को तैनाती दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सूची जारी कर दी है। जयराम सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 245 नए डॉक्टरों को तैनाती दी है।
यह भी पढ़ें:कुल्लू में होगी 102 सिक्योरिटी गार्डों की भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतनमान
इसको लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इन 245 डॉक्टरों (Doctors) की सूची और पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि पोस्टिंग लिस्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं। जिसके अनुसार इन सभी नए डॉक्टरों का एक साल का एग्रीमेंट किया जाएगा। इसके अलावा इन डॉक्टरों को प्रति माह 40 हजार 392 रुपए वेतन (Salary) के रूप में मिलेंगे। वहीं इन्हें अन्य इंसेटिंग भी दिए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इन नए डॉक्टरों की तैनाती मॉडल पीएचसी, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक, पीएचसी, सीएचसी और सीएच में की गई है।
यह भी पढ़ें:केसीसी बैंक के 953 अधिकारी व कर्मचारी किए पदोन्नत, संशोधित वेतनमान भी मिलेगा
ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने इन डॉक्टरों को नियुक्त किया है। बता दें कि सीएम जयराम ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नड डॉक्टरों की भर्ती करेगी। इसी के तहत अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी के माध्यम से 245 पदों के लिए टेस्ट करवाए गए। उसके बाद उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) की गई। सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अब अंतिम सूची स्वास्थ्य विभाग की और से जारी कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों के लोगों को डॉक्टरों के मिलने से खासी राहत मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group