-
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल सरकार ने की खिलाड़ियों पर धनवर्षा, इस खिलाड़ी को मिले सबसे अधिक
मंडी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर विभिन्न खेलों में अपने नाम का झंडा गाड़ने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने सौगात दी है। हिमाचल सरकार ने राज्य के 11 खिलाड़ियों को इनाम राशि दी है। इमान पाने वालों में कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur), कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी (Priyanka Negi), रीतू नेगी, कविता ठाकुर , मुक्केबाज आशीष कुमार , हैंडबाल खिलाड़ी निधि शर्मा, खिला देवी, प्रियंका ठाकुर , ज्योतिका दत्ता, भारत्तोलक विकास ठाकुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल पुलिस को मिले आधुनिक तकनीक और सीसीटीवी से लैस 34 वाहन
अजय ठाकुर को मिले 16 लाख रुपए
विश्व कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अजय ठाकुर को सबसे अधिक 16 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले। वहीं, एशियाई खेलों में कबड्डी में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम की खिलाड़ी रही सिरमौर की प्रियंका नेगी, रीतू नेगी को 10-10 लाख व कुल्लू जिला के मनाली की कविता ठाकुर को साढ़े दस लाख की पुरस्कार राशि दी गई। बता दें कि कविता ठाकुर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रही हैं। इनके अलावे आशीष कुमार, हैंडबाल खिलाड़ी निधि शर्मा, खिला देवी, प्रियंका ठाकुर , ज्योतिका दत्ता, भारत्तोलक विकास ठाकुर को एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया गया। इधर, हॉकी टीम का हिस्सा रहे मूलरूप से चंबा के डलहौजी निवासी वरुण कुमार (Varun Kumar) को जयराम सरकार ने 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही डीएसपी पद भी ऑफर किया है। वरुण जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) से मुलाकात करेंगे। वहीं, अपने पैतृक गांव डलहौजी भी जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page