-
Advertisement
हिमाचलः 60 साल से अधिक आयु वाले इन बुजुर्गों को नहीं मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने मौजूदा बजट में 60 साल से अधिक आयु वाले हर बुजुर्ग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया है। अब सरकार ने इसके लिए बनाए नियमों को भी जारी कर दिया है। नियम 6 में अपात्रता में कुछ ऐसे वर्गों को जिक्र किया गया है जो 60 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद भी इस पेंशन के हकदार नहीं होंगे। इनमें वे दंपत्ति शामिल हैं जो सरकारी सेवा से सेवानिवृत होकर पेंशन ले रहे हैं और जो आयकर भर रहे हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि पति-पत्नी में किसी एक को सरकारी सेवा की पेंशन मिल रही है तो फिर उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं दी जाएगी। वहीं, यदि पति-पत्नी में से कोई एक आयकरदाता है तो फिर उसे भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं दी जाएगी। इन दो वर्गों को छोड़कर बाकी सभी वर्गों को पेंशन देने की बात कही गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जरूरतमंदों को हर महीने सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिले, सरकार ने इसी मंशा के साथ इस योजना को शुरू किया है। सरकार ने इसके लिए एक हल्फनामा भी जारी किया है जो पेंशन लेने वाले को खुद भरकर और अपने हस्ताक्षर करके देना होगा। उसमें स्पष्ट लिखा है कि यदि वो जानकारी गलत देता है तो फिर उसके लिए वही दोषी होगा।
यह भी पढ़ें- किरकिरी के बाद कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, हटाए गए आप नेताओं के नाम
जान लीजिए कितनी मिलेगी पेंशन
60 से 69 आयु वाले बुजुर्ग पुरूषों और 60 से 64 आयु वाली बुजुर्ग महिलाओं को हर महीने 1000रू की पेंशन मिलेगी। 65 से 69 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं को 1150रू पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों को 1700रू मासिक पेंशन मिलेगी। विधवा/परित्यक्त/एकल नारी और 40 से 69 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों को 1150रू प्रतिमाह जबकि 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वालों को 1700रू प्रतिमाह की दर से पेंशन मिलेगी। कुष्ठरोगी पुर्नवास भत्ता और ट्रांसजेंडर पेंशनरों को 1000रू प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। यह पेंशन 1 अप्रैल 2022 से देय होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page