-
Advertisement
टूरिज्म सेक्टर को Loss से उबारने के लिए सरकार का प्लान-जानिए क्या बोले सीएम
शिमला। कोरोना (Corona) महामारी के चलते हिमाचल में टूरिज्म सेक्टर (Tourism Sector) को बहुत बड़ा नुकसान (Loss) हुआ है। हिमाचल में पहली बार कर्फ्यू (Curfew) लागू होने से अब तक होटल आदि बंद पड़े हैं। टूरिज्म सेक्टर को नुकसान से निकालने के लिए सरकार एक योजना बना रही है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि क्वारंटाइन (Quarantine) डेस्टिनेशन की दृष्टि से अच्छे सुझाव आए हैं। कोविड 19 से डरने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है। अगर क्वारंटाइन करने की दृष्टि से हिमाचल में हम कुछ ऐसी डेस्टिनेशन विकसित कर सकें जिनमें बाहर से भी लोग आकर उन होटलों में रह सकें। तो कोरोना महामारी में टूरिज्म के सेक्टर (Tourism sector) को जो नुकसान हुआ है तो वहां पर हम कुछ गतिविधियां शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cabinet: हिमाचल में 15वें केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिशें होंगी लागू
नुकसान को रिकवर करने के लिए कुछ किया जा सकता है। कुछ एक डेस्टिनेशन और उसका प्रोटोकाल प्लान करेंगे और चर्चा करने के बाद आगामी कदम बढ़ाएंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल (Himachal) में कोरोना के मामले बढ़े हैं। सरकार ने सोचा था कि जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) शुरू करेंगे। लेकिन अब स्थिति ठीक होने तक इंतजार करने का निर्णय लिया है। इसलिए लॉकडाउन (Lockdown)चार के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने का निर्णय लिया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरा ही खोला जाएगा। थोड़ा खोलने से सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत आएगी।