-
Advertisement
#Diwali: प्रदेश सरकार ने आज से Delhi के लिए चलाई 14 स्पेशल बसें, जाने कितने दिन रहेगी व्यवस्था
शिमला। दिवाली पर हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने दिल्ली के लिए 14 अतिरिक्त स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है। यह बसें (Bus) आज से ही शुरू की जाएंगी जो अगले तीन दिन तक चलेंगी। यानी यह बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश सरकार (Sate Govt) ने यह फैसला दिवाली के चलते लिया है, ताकि बाहरी राज्यों में नौकरी कर रहे या अन्य किसी कार्य के चलते रह रहे लोगों को दिवाली (Diwali) पर अपने घर आने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। प्रदेश सरकार ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी, शिमला, धर्मशाला समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली (Delhi) के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ये बसें पंजाब, चंडीगढ़ होते हुए कई स्टेशनों से होकर जाएंगी।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला आएंगे CM Jai Ram Thakur: देंगे करोड़ों की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम
बता दें कि प्रदेश सरकार का स्पेशल बसें (Special Buses) चलाने का मकसद यह है कि लोग अपने घर आकर परिवार के साथ दिवाली मना सकें। कोरोना के चलते निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हुए इन बसों में सवारियां बैठाएंगे। परिवहन निगम (HRTC) का कहना है कि त्योहार के चलते जहां 40 व इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां निगम स्पेशल बसें भेजेगा। सवारियां फोन पर भी अतिरिक्त बसों के लिए आवेदन कर सकेंगी। दिवाली वाले दिन निगम साधारण बसें चलाएगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group