-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने किए दो आईपीएस और चार एचपीएस के तबादले, देखें लिस्ट
IPS and HPS officers Transfer: हिमाचल सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और 4 एचपीएस (2 IPS and 4 HPPS) अधिकारियों के तबादले (Transfer)के आदेश जारी किए है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश के अनुसार डीआईजी साइबर क्राइम शिमला मोहित चावला (DIG Cyber Crime Shimla Mohit Chawla)को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है। मोहित चावला की तैनाती के बाद डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। हाल में प्रमोट किए गए साल डीआईजी ओमापति जम्वाल (DIG Ompati Jamwal)को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा जिन एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला, एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज (SP Vigilance South Range)शिमला लगाया है।तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है।खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है।
संजू चौधरी