- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होंगे। डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए 98 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें दो आईपीएस और सात एचपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, साल 2020 में पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने डीजीपी डिस्क अवार्ड दिए जाने की घोषणा की है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चुना गया है। आईपीएस अधिकारियों में मोहित चावला और सौम्या सांबशिवम शामिल हैं।
बता दें कि साल 2020 में मोहित चावला ने शिमला के एसपी रहते हुए अपनी बेहतरीन कार्यशैली से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। कोरोना लॉकडाउन में उनकी कार्यकुशलता की लोगों ने काफी तारीफ की थी और उनकी बदौलत शिमला पुलिस को स्मार्ट पुलिस का तमगा मिला था। वहीं, आईपीएस सौम्या सांबशिवम को आईआरबी थर्ड बटालियन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एचपीएस अधिकारियों में डीएसपी कुलविंदर सिंह, कमल वर्मा, मुनीश डडवाल, राजेश कुमार, एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज और एएसपी अमित शर्मा शामिल हैं।
- Advertisement -