-
Advertisement
Republic Day 2024: शिमला में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा; जिलों में नजर आया सशक्त, एकजुट भारत
शिमला/सोलन/ चंबा/ ऊना/हमीरपुर/नाहन। हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (State Level Republic day Celebration) शुक्रवार को शिमला (Shimla) के रिज मैदान पर मनाया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Himachal Governor Shiv Pratap Shukla) ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि 2025 तक हिमाचल प्रदेश टीबी मुक्त (TB Free) हो जाएगा। उन्होंने राज्य में नशे की रोकथाम के प्रयासों की भी जरूरत बताई।
शिमला में हुए भव्य परेड (Parade) में भारतीय सेना, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड के साथ साथ एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियां शामिल थीं। परेड के बाद विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली गईं, साथ ही सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम भी पेश किए, जिसमें सिरमौर के सिंहटू नृत्य, हरियाणा सांस्कृतिक केंद्र की प्रस्तुति और पहाड़ी नाटी आकर्षण का केंद्र रही। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 75 वर्ष पूर्व जिस भारत की परिकल्पना का सपना देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देखा था, वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है।
डिप्टी सीएम ने हमीरपुर में फहराया तिरंगा
हमीरपुर (Hamirpur) में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान मे तिरंगा फहराया और शानदार परेड की सलामी ली। परेड के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा, विधायक इद्रदत लखनपाल, केसीसी चेयरमैन कुलदीप पठानिया, अनीता वर्मा, डीसी हेमराज बैरवा, एसपी आकृति शर्मा के अलावा डीएसपी रोहिन डोगरा भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि हमीरपुर में स्थित राज्य चयन आयोग पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
सोलन के ठोड़ो मैदान पर लहराया तिरंगा
सोलन (Solan) में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने की। उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान पर झंडा फहाराया और परेड की सलामी ली। पुलिस, होमगार्, एनसीसी और स्कूली बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर परेड में भाग लिया। उन्होंने इस मौके पर नाटी भी डाली।
चंबा में गोमा ने सलामी ली
चंबा (Chamba) में ऐतिहासिक चौगान मैदान पर आयुष, युवा सेवाएं और खेल मंत्री यादविंदर गोमा (Yadvinder Goma) ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के दिव्यांग स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
ऊना में कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण
ऊना (Una) में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने रामलीला मैदान पर ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट (March Past) की सलामी ली। सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां निकाली गई। डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, ऊना सदर के विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, विधायक देवेन्द्र भुट्टो, सुर्दशन सिंह बबलू, चैतन्य शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
नाहन में धनीराम शांडिल ने झंडा फहराया तिरंगा
नाहन चौगान में हुए 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। बाद में सभा को संबोधित करते हुए डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं को सालाना तीन लाख रुपये, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र विजेताओं को सालाना दो लाख रुपये, वीर चक्र एवं शौर्य चक्र विजेताओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये दे रही है।