-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/ram-mandir-8.jpg)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखेंगे राज्यपाल, राजभवन में होगा सुंदरकांड
संजू/शिमला। अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration Ceremony Of Ramlala In Ayodhya) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live Telecast) हिमाचल के राजभवन में भी देखा जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल खुद इस ऐतिहासिक पल (Historical Moment) के गवाह बनेंगे। इसके अलावा राजभवन में 22 जनवरी को सुंदरकांड का भी पाठ किया जाएगा। राज्यपाल ने इस पावन अवसर पर सभी को आमंत्रित भी किया है। एक संस्था के रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने भगवान राम को भारत की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage ) बताते हुए कहा कि सभी को धूमधाम से यह उत्सव मनाना चाहिए।
तब गोलियों का दौर था, आज प्राण प्रतिष्ठा का समय है
राज्यपाल ने राम मंदिर आंदोलन के काल को याद करते हुए कहा कि वह समय गोलियों का समय था और आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समय है। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह प्रेम भाव से शबरी ने भगवान राम को मीठे फल खिलाने के भाव से जूठे बेर खिलाए, ठीक उसी तरह से देश की जनता को भी कड़वाहट से दूर रहकर समाज में मिठास लानी चाहिए।
यह भी पढ़े:रामलला प्राण प्रतिष्ठाः हिमाचल में 22 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
अभी अयोध्या जाने की तिथि तय नहीं
अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर राज्यपाल ने कहा कि अभी उनके जाने की तिथि तय नहीं है। लेकिन वे चाहते हैं कि लोग वहां जाएं और भगवान राम के दर्शन करें और देखें कि अब किस तरह के महल में रामलला विराजमान हैं।