-
Advertisement
आईएएस एम सुधा देवी को सौंपा स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा, यहां जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल सरकार ने आईएएस एम सुधा देवी (IAS M Sudha Devi) को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इससे पहले आईएएस सुभाशीष पांडा स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार देख रहे थे। सुभाशीष पांडा (Subhashish Panda) के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद एम सुधा देवी को अब यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। एम सुधा अब सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी संभालेंगी। सरकार ने 2013 बैच के आईएएस मिशन निदेशक हेमराज बेरवा (Hemraj Berwa) को माइनोरिटी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन शिमला का एमडी लगाया है। सरकार ने वर्ष 2010 बैच के 5 आईएएस को लेवल 13 का सेलेक्शन ग्रेड, 2014 बैच के 13 आईएएस को लेवल 12 का जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड, 2019 बैच के 3 आईएएस को लेवल 11 का सीनियर टाइम स्केल दे दिया है। इसे लेकर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने IAS डॉ अभिषेक जैन को सौंपी शिक्षा और आईटी सचिव की जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने आईएएस रजनीश को किया रिलिव
हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने 1997 बैच के आईएएस एवं प्रधान सचिव रजनीश को उनके पद से रिलिव कर दिया है। रजनीश को केंद्र ने एडीश्नल सेक्रेटरी एंड डेवलपमेंट कमीश्नर, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्माल एंड मिडियम एटरप्राइजेज न्यू दिल्ली लगाया है। प्रदेश में रजनीश ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग देख रहे थे।
आरडी धीमान कल लेंगे मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ
हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान (RD Dhiman) को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है। इन्हें अगले 3 साल के लिए सीआईसी लगाया गया है। वे कल पद की शपथ (Oath) लेंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे राजभवन में होगा। बता दें कि सुक्खू सरकार ने शुक्रवार देर शाम को ही इस पद पर आरडी धीमान की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। आरडी धीमान आज 31 दिसंबर को मुख्य सचिव पद से रिटायर होने जा रहे थे, लेकिन सुक्खू सरकार का भरोसा जीतने वाले धीमान को रिटायरमेंट से एक दिन पहले 30 दिसंबर को ही नववर्ष का तोहफा मिल गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group