-
Advertisement

हिमाचल में पांच HPAS अधिकारी बदले, ज्ञान सागर नेगी सीएम के संयुक्त सचिव लगाए
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने नए साल के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पांच एचपीएएस अधिकारियों (HPAS Officers ) के तबादला (Transfer) आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ज्ञान सागर नेगी को सीएम का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ज्ञान सागर नेगी (Gyan Sagar Negi) के पास हिमुडा के कार्यकारी अधिकारी और हिमफैड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। इसी तरह से अक्षय सूद को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में डीजे की धुनों पर नए साल का स्वागत, पर्यटक जमकर कर रहे मौज मस्ती
वहीं बलवान चंद को संयुक्त सचिव राजस्व, सुनील वर्मा को संयुक्त सचिव शिक्षा और केवल शर्मा (Kewal Sharma) को महाप्रबंधक उद्योग विभाग सोलन नियुक्त किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक एकता कपटा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने डीसी कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।