-
Advertisement
सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान- बिना ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज के सड़कें नहीं होंगी पास
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब सभी सड़कें ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज (Drainage and Cross Drainage) के साथ बनेंगी, ताकि बारिश के पानी की समुचित निकासी हो सके और सड़कों को नुकसान न्यूनतम हो। इनके बिना सड़कें पास नहीं होंगी। इसकी निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी और निगरानी टीमें (Monitoring Teams) बनाई जाएंगी। इसका ऐलान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को यहां राज्य सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया।
सीएम ने कहा कि जिन सड़कों में निर्माण के समय ड्रेनेज नहीं होगी, उन्हें पास नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि निर्माण के समय ही गुणवत्तापूर्ण कार्य से सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने प्रदेश में बाधित सड़कों (Blocked Roads) को 24 घंटे में बहाल करने को कहा।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश- प्रदेश में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाए
मंडी और कुल्लू में करने होंगे खास उपाय
मंडी जिले में बाधित प्रमुख सड़कों को खोलने के लिए अतिरिक्त कार्यबल और मशीनरी की आवश्यकता है। कुल्लू में नदी किनारों पर पानी से भूमि कटाव को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) को दूरगामी उपाय करने को कहा गया है।
यह भी पढ़े:Big Breaking : हिमाचल प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित
ड्रोन से पहुंचेगा खाद्य पदार्थ, दवाइयां
सीएम ने कहा कि सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (DDMA) को ड्रोन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे मैपिंग व निगरानी के साथ-साथ आपदा के समय लोगों को खाने-पीने का सामान व चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार ने राज्य में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की (SDRF) कंपनियों को दो-दो क्रेन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इससे आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों को तीव्रता से करने में मदद मिलेगी।