-
Advertisement
जल शक्ति विभाग में 5,000 खाली पदों को जल्द भरेगी सरकार : मुकेश
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार जलशक्ति विभाग (Himachal Jalshakti Department) में 5,000 खाली पदों (Vacant Posts) को जल्द भरेगी। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने गुरुवार को बंगाणा में दी। उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के समय की करोड़ों की देनदारियां देकर नए प्रोजेक्ट शुरू करवाए गए हैं। कुल्लू, ज्वालामुखी, फतेहपुर, पालमपुर में सीवरेज का कार्य शुरू करवाया है। करीब 3,000 करोड़ के इन प्रोजेक्टों का कार्य पूरा करने का समय निर्धारित है।
मुकेश ने कहा कि राज्य में हर घर नल योजना के तहत लोगों को इतना स्वच्छ पानी मिलेगा कि लोग पैसे देकर पानी नहीं खरीदेंगे। जल शक्ति विभाग की ओर से लगाए जाने वाले प्याऊ से भी प्यास बुझेगी। राज्य में आई आपदा में हर मंत्री, विधायक प्रभावितों तक पहुंच रहा है और मदद कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल की मदद के लिए फौरी राहत और विशेष पैकेज (Special Package) देने की मांग की।
यह भी पढ़े:हिमाचल की 254 ग्रामीण सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र से मिले 2643 करोड़
जयराम अभी सत्ता के सपने देख रहे हैं
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता कुछ जल्दबाजी में दिखाई दे रहे हैं। सरकार के पांच वर्ष का अरसा लंबा है। विपक्षी नेता धैर्य के साथ काम करें और तथ्यों पर आधारित बात करें। मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अभी भी सत्ता के सपने ले रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि अब बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार है।