-
Advertisement
Local Body Election: हिमाचल में 70 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, कहां सबसे ज्यादा- जानें
शिमला। हिमाचल शहरी निकाय चुनाव (Local Body Election) में 73 फीसदी मतदान हुआ है। शिमला (Shimla) जिला के नारकंडा में सबसे अधिक करीब 91 फीसदी वोट डले हैं। कुछ नगर परिषदों में अभी भी मतदान जारी है। शाम तक कुल मतदान का सही आंकड़ा उपलब्ध हो जाएगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन (State Election Officer Sanjeev Mahajan) ने बताया कि आज हिमाचल की 29 नगर परिषद व 21 नगर पंचायत में वोट डाले गए हैं। नगर परिषद के लिए 263 और नगर पंचायत के लिए 153 पद हैं। इनमें से 13 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। शिमला में सबसे अधिक 9, ऊना में 2 और कांगड़ा (Kangra) व सोलन में एक-एक सदस्य चुना गया है। वहीं, नेरचैक व करसोग के एक वार्ड में कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ था। ऐसे में 401 सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हुई है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 441 मतदान केंद्र बनाए गए थे। तीन लाख 10 हजार से अधिक मतदाता थे। 73 फीसदी ने वोट डालें हैं।
यह भी पढ़ें: Local Body Election: हिमाचल में कहां हुआ चुनाव का बहिष्कार, कितने निर्विरोध चुने- जानिए
वहीं, 70 से अधिक कोविड पॉजिटिव और क्वारंटाइन लोगों ने मत का प्रयोग किया है। कोविड (Covid) पॉजिटिव व क्वारंटाइन लोगों के मतदान के लिए पूरी एसओपी का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मतदान नारकंडा में करीब 90.9 फीसदी हुआ है। कुछ नगर परिषद में वोट (Vote) डालने को लाइनें लगी है। यहां पर चुनाव समाप्त होने के बाद कुल मतदान का सही आंकड़ा पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान समाप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Himachal की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनीं, 44 में सर्वसम्मति से हुआ प्रधान-उपप्रधान का चुनाव
सोलन जिला की नगर पंचायत अर्की में आज मतदान समाप्त होने के समय सांय 4.00 बजे तक कुल 78.19 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाताओं में से 1696 ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। अर्की में कुल 851 महिलाओं तथा 845 पुरुषों ने मतदान किया। सोलन (Solan) जिला की नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के लिए आज कुल 80.65 प्रतिशत मतदान हुआ। सोलन जिला की नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों के लिए आज कुल 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें: #Himachal: पोस्टल बैलेट पेपर के प्रावधान में देरी से भड़का संघ, उठाई यह मांग
कांगड़ा की नगर परिषद ज्वालामुखी में 77.7 प्रतिशत मतदान
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्थानीय निकायों के चुनावों में नगर परिषद ज्वालामुखी में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया। ज्वालामुखी में 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 3070 वोट पड़े जिनमें से 1509 पुरुष और 1560 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।उन्होंने बताया कि नगर परिषद देहरा के सात वार्डों में 74.12 प्रतिशत हुआ। यहां कुल 2675 वोट पड़े जिनमें से 1345 पुरुष तथा 1330 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगरोटा बगवां नगर परिषद् के 7 वार्डों में 74.95 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 3593 मतदाताओं ने मत डाले जिनमें से 1830 पुरुष तथा 1763 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर परिषद नुरपुर के 9 वार्डों में 72.63 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 5573 मत पड़े जिसमें 2901 पुरुष मतदाताओं और 2672 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर परिषद कांगड़ा में 71.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां कुल 5314 मत पड़े जिसमें 2652 महिला और 2662 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के 11 वार्डों में 64.87 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 9033 मत पड़े जिसमें 4568 महिला मतदाताओं और 4665 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर पंचायत शाहपुर के सात वार्डों में 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ। इस नगर पंचायत में 4156 मतदाता थे जिनमें से 2838 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 1451 महिलाएं तथा 1387 पुरूष मतदाताओं ने मत डाले। उन्होंने बताया ज्वाली नगर पंचायत के 9 वार्डों में 77.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 5427 कुल मतदाताओं में से 4211 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिनमें 2124 महिलाएं तथा 2086 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें: Local Body Election: यहां मोमबत्ती की रोशनी में हुआ मतदान, कांग्रेस ने मांगी जांच
नाहन में 67.68, पांवटा साहिब में 66.14 और राजगढ़ में 75.68 फीसदी मतदान
नाहन। सिरमौर जिले में तीन शहरी निकायों में रविवार को हुए मतदान में राजगढ़ नगर पंचायत में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस दौरान युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। नाहन सहित पांवटा व राजगढ़ में कई युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया।बहरहाल, राजगढ़ नगर पंचायत के 7 वार्डों के लिए 75.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा नाहन नगर परिषद के 13 वाडों में 67.68 प्रतिशत और नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ। पांवटा साहिब नगर परिषद के 13 वार्डो में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान 19468 मतदाताओं में से 12876 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सहायक चुनाव अधिकारी एलआर वर्मा ने बताया कि पांवटा नगर परिषद के 13 वार्डो में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया की इस दौरान वार्ड नंबर एक में 67.04 प्रतिशत वोट पड़े। वार्ड नंबर दो में 68 .64 प्रतिशत, वार्ड नंबर तीन 65. 78 प्रतिशत, वार्ड नंबर चार 65.89 वोट पड़े। वार्ड नंबर पांच 51.93 वोट पड़े वार्ड नंबर 6 में 70.42, वार्ड नंबर सात से 60.59, वार्ड नंबर आठ में 69. 73 प्रतिशत, वार्ड नंबर 9 में 71. 79, वार्ड नंबर 10 में 70.63 प्रतिशत, वार्ड नंबर-11 65. 97 प्रतिशत, वार्ड नंबर-12 में 62.13 प्रतिशत और वार्ड नंबर-13 में 67.05 प्रतिशत वोट पड़े। उधर राजगढ़ नगर पंचायत में कुल 75.68 फीसदी मतदान हुआ। वार्ड नंबर-1 में 61.36, वार्ड नंबर-2 में 87.68, वार्ड नंबर-3 में 73.09 फीसदी, वार्ड नंबर-04 में 76.05 प्रतिशत, वार्ड नंबर-5 में 77.09 प्रतिशत, वार्ड नंबर-6 में 73.42 प्रतिशत और वार्ड नंबर-7 में 85.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें: Spiti में 24 वर्षीय युवती निर्विरोध चुनी Panchayat Pradhan, घाटी की सबसे कम उम्र की पहली मुखिया
कुल्लू में नगर निकायों के लिए 64.37 फीसदी मतदान रिकॉर्ड
कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में शहरी स्थानीय निकायों के लिए कुल फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में मतदान औसत 64.37 प्रतिशत रही। नगर परिषद कुल्लू में कुल 63.06 प्रतिशत मतदान हुआ। एमसी मनाली में 65.10 प्रतिशत, ननगर पंचायत भुंतर में 65.85 प्रतिशत तथा नगर पंचायत बंजार में 73.80 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक हुए मतदान में मतदाताओं का दिनभर आना-जाना लगा रहा। निश्चित तौर पर सभी के जहन में यह बात थी कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना है। सभी मतदाता मास्क पहन कर एक विशेष दूरी बनाते हुए मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दिखाई दिए। हालांकि कहीं पर भी लंबी कतारें नजर नहीं आई। कुछ लोग कतारों में खड़ा होने से बचने के लिए पोलिंग बूथ से दूर स्थानों पर इंतजार करते नजर आए।
मंडी में शहरी निकायों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
मंडी। जिला में शहरी निकायों के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। इस दौरान 4 नगर परिषदों एवं 2 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में शहरी निकायों चुनावों में कुल 64.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मतदान में महिलाओं का मतदान 64.25 प्रतिशत और पुरूषों का मतदान प्रतिशत 64.83 रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में 60.56, नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 63.60 , नगर परिषद नेरचौक 71.07 और नगर परिषद सरकाघाट में 71.62 तथा नगर पंचायत रिवालसर 77.46 व नगर पंचायत करसोग में 69.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बता दें, जिला में शहरी निकायों के कुल 50 वार्ड हैं, इनमें से 48 में वोट डाले गए हैं, 2 वार्ड में कोई उम्मीदवार नहीं था इसलिए वोटिंग नहीं हुई। नेरचौक के वार्ड नं 9 डडौर में सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद नाम वापस ले लिए थे, जबकि करसोग के वार्ड नंबर 7 में किसी भी उम्मीदवार ने परचा नहीं भरा था। इस तरह शहरी निकायों के 37838 मतदाताओं में से 24421 ने मतदान में भाग लिया, इनमें 12202 महिला और 12219 पुरुष मतदाता रहे। चुनाव में 18 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने भी अपने मतधिकार का प्रयोग किया। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया था। नगर पंचायत करसोग में 6 और नगर परिषद सुंदरनगर में 12 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों ने वोट डाला।