-
Advertisement
हिमाचलः एनएच पर गाड़ी दौड़ाने की सीमा तय, 24 घंटे रहेगी पर नजर
शिमला। एनएच (NH) पर अब आप दनादन गाड़ी को नहीं दौड़ा पाएंगे, वहीं आप पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी (CCTV) लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार हिमाचल (Himachal) में बन रहे नेशनल हाई-वे पर वाहनों की गति सीमा तय हो गई है। भले ही प्रदेश भर के पांच बड़े नेशनल हाई-वे फोरलेन (National Highway Fourlane) में तबदील होंगे। इसके बावजूद वाहनों को तय सीमा में ही चलाने की इजाजत मिलेगी। हिमाचल में नेशनल हाई-वे की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। यह स्पीड छोटे वाहनों के लिए निर्धारित है, जबकि एनएच पर बड़े और भारी वाहन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से नहीं चल पाएंगे। इन वाहनों में आगामी दिनों में गति निर्धारित करने वाले यंत्र स्थापित करने होंगे। साथ ही हाईवे (Highway)पर सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी और तयसीमा से अधिक गति (Speed) में वाहन चलाने पर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, शिमला-धर्मशाला के लिए चलेगी हेली टैक्सी
गौरतलब है कि हिमाचल में इस समय पांच नेशनल हाईवे फोरलेन में बदले जा रहे हैं। इनमें शिमला-परवाणू, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़, शिमला-मटौर, कितरपुर-मनाली और मंडी-पठानकोट एनएच शामिल है। इन हाई-वे पर ज्यादातर तीखे मोड़ सीधे करने की कोशिश की गई है, लेकिन सौ फीसदी सुधार नहीं हो पाया है। हाई-वे में तीखे मोड़ के अलावा एक तरफ को गहरी खाई भी है। इन तमाम बातों को देखते हुए एनएचएआई (NHAI)ने हिमाचल के सभी हाईवे में वाहनों की गतिसीमा तय कर दी है। 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक तीव्रता से गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…