- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) बढ़ रहे हैं। वहीं सर्दी के मौसम में घना कोहरा और धुंध के चलते भी कई वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला से सामने आया है। यहां ठंड बढ़ने से सड़कों पर पानी जमने शुरू हो गया है। ऐसे में वाहन स्किड होने लगे हैं। कुल्लू जिला के डोभी के पास भी रविवार को एक कार स्किड हो गई। कार एक तरफ से उठने के बाद दूसरी तरफ की बॉडी व दरवाजों पर टिक गई और सरकती हुई तेजी से आगे निकल गई। इस हादसे के दौरान राहगीर भी बाल.बाल बच गए।
इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह सारा वाक्या सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि यह कार कुल्लू से मनाली की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार सुबह के समय यह हादसा पेश आया। इस दायरे में सर्दियों के मौसम में सड़क पर रात को ओस गिरने के बाद सुबह पानी जम जाता है, जिस वजह से सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि पुलिस के पास इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है, जिस वजह से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
- Advertisement -