-
Advertisement

‘सरकार के द्वार’ पहुंचे जेओए (आईटी) के अभ्यर्थियों को चंद्रकुमार ने मंच से खदेड़ा
रविन्द्र चौधरी/ ज्वाली। जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में जेओए (आईटी) मेन (JOA IT Mains) के नतीजे के ऐलान की गुहार लगाते हुए पहुंचे अभ्यर्थियों (Applicants) को कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार (Himachal Agriculture Minister Chandra Kumar) ने रविवार को मंच से ही खदेड़ दिया। इससे भड़के अभ्यर्थियों ने चंद्रकुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। ये अभ्यर्थी अपना रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंत्री के पास पहुंचे। पहले तो मंत्री जी ने इनको अच्छा खासा नैतिकता का पाठ पढ़ाया और फिर यहां तक कह दिया कि ज्यादा मत बोलो, आप दवाब बना रहे हो कभी किसी के पास जा रहे हो कभी किसी के पास, ऐसा नहीं चलेगा, सुन ली बात …जाओ अब, देखा जाएगा। शक सभी पर है, बहस मत करो। देखा जाएगा… कैबिनेट सहमत हुई तो हो जाएगा…नहीं तो कैंसिल कर देंगे पेपर।
इस मौके पर जेओए (आईटी) मेन के परीक्षार्थी विकास, ज्योति, शिवानी, सुमित, रामकृष्ण, गौरव जैसे करीब 50 युवाओं ने कहा कि उन्होंने चार साल पहले परीक्षा (Exam) दी थी। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले परीक्षा के परिणाम (Result) घोषित करने का वादा किया था। अब 14 महीने सरकार को बने बीत गए, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
सरकार की उपलब्धियों की प्रतियां फाड़ीं
अभ्यर्थियों ने जब चंद्र कुमार के सामने अपनी समस्या (Problem) रखी तो उन्होंने उनकी बात तक नहीं सुनी। इस पर परीक्षार्थी भड़क उठे और सरकार की उपलब्धियों की बांटी गई प्रतियां तक फाड़ डालीं। इसके बाद अभ्यर्थियों ने चंद्र कुमार मुर्दाबाद के नारे (Slogan) लगाने शुरू कर दिए।