-
Advertisement
दिल्ली में बसे हिमाचल के सीनियर सिटीजन सम्मानित, संघर्ष-अनुभव किए साझा
Senior Citizen Of Himachal Based At Delhi : हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (Himachal Mitra Mandal Delhi ) ने दिल्ली में रह रहे वरिष्ठ हिमाचली नागरिकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया, जिसमें लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में उनके काम और सेवाएं शामिल थीं। यह समारोह (Programme) उनके योगदान को मान्यता देने और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने का एक अवसर था। इस अवसर पर, वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा (Shared Experiences) किए कि कैसे उन्होंने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh To Delhi) से दिल्ली में आकर संघर्ष किया और मेहनत, निष्ठा, और कर्तव्यपरायणता के बल पर सफलता हासिल की।
जन्मभूमि छोड़ दिल्ली को बनाया कर्मभूमि
इन वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए अपनी जन्मभूमि हिमाचल प्रदेश (Birthplace Himachal Pradesh) को छोड़कर दिल्ली को अपनी कर्मभूमि बनाया और अपने सपनों को साकार किया। उन्होंने न केवल अपने जीवन में सफलता प्राप्त की, बल्कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में भी अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान के कारण, हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ब्रांड के रूप में मान्यता मिली और हिमाचलियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनकी मेहनत और निष्ठा ने हिमाचल प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
नई पीढ़ी को हिमाचली संस्कृति और खानपान की मिले जानकारी
इन वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) ने अपने पैतृक गांवों के विकास के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्कूल निर्माण, स्वास्थ्य संस्थानों और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए धन राशि उपलब्ध कराई है, ताकि उनका विकसित हिमाचल का सपना साकार हो सके। इनमें से कई वरिष्ठ नागरिकों ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिनके लिए उन्हें समारोह में मंच पर बुलाकर करतल ध्वनि के साथ सम्मानित किया गया है। उनके योगदान और प्रयासों को मान्यता देने के लिए यह सम्मान एक छोटा सा प्रयास है। इस समारोह में, वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए नई पीढ़ी को हिमाचली संस्कृति (Himachali culture) और खानपान के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के युवा इंटरनेट की दुनिया में पूरी तरह डूब चुके हैं, जिससे वे पहाड़ी संस्कारों, रीती-रिवाजों और संस्कृति से दूर जा रहे हैं।
बुजुर्गों की देखभाल के लिए बने सरकारी एजेंसी
उन्होंने हिमाचल सरकार (Himachal Government) को बुजुर्गों की देखभाल के लिए एक सरकारी एजेंसी गठित करने की मांग की जोकि बुजुर्गों को स्वास्थ्य सहित सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवा सके क्योंकि इन बुजुर्गों के पास पैसा होने के बावजूद गिरती सेहत और कमजोरी की बजह से यह अनेक सुविधाओं से बंचित रह जाते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से दिल्ली राज्य की तर्ज पर तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की मांग की ताकि बुजुर्ग धार्मिक यात्रा करके आध्यात्मिक संतोष ग्रहण कर सकें।
वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए होंगे हर प्रयास
श्री किशोरी लाल शर्मा, हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली के सलाहकार, ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास था जो सफल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हिमाचली वरिष्ठ नागरिकों (Himachali Senior Citizens) के साथ निकटता से जुड़ेगा और उनकी रुचि के अनुसार खानपान, गीत-संगीत आदि का आयोजन करेगा। उन्होंने आगे बताया कि उनका संगठन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र को जोड़ने की कोशिश करेगा और उनकी मांगों को प्रदेश सरकार से भी उठाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज में सम्मान और सुविधा मिले, संगठन हर संभव प्रयास करेगा।
पंकज शर्मा