-
Advertisement
हिमाचलः पुलिस ने नशे के सामान के साथ मंडी व सोलन में पांच युवक पकड़े
सुंदरनगर/ सोलन। हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। चिंता की बात यह है कि नशे के सामान के साथ पकड़े जाने वाले अधिकांश युवक ही है। प्रदेश के दो दिला मंडी व सोलन में पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस से दो युवकों को 25.5 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम सोमवार शाम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में नाके पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस (HP-65 – 4165) की चेकिंग की तो बस में सवार दो युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की पहचान 27 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार झंडुत्ता जिला बिलासपुर और 31 वर्षीय वीरू चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने सलापड़ क्षेत्र में नाके के दौरान बस में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्यवाही के लिए आज दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कमरे में करते थे नशे का सेवन पुलिस ने दी दबिश
जिला सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कमरे में रहने वाले तीन युवकों से 03.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । तीनो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। बीती रात को एसआईयू की टीम रात्रि गश्त पर थी तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की ओच्छघाट के गांव जाबली में एक मकान के कमरे में रहने वाले युवक नशे का सेवन व कारोबार करते है। सूचना मिलते ही एसआईयू की टीम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए रिहायशी कमरे में दबिश दी। जहां तीन युवक मौजूद थे। टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से 03.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के हिसार केंट निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु जोशी, हरियाणा के दादरी निवासी 21 वर्षीय हरविंदर सागवान और हरियाणा के हिसार केंट के निवासी 21 वर्षीय अमन पुनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page