-
Advertisement
Kuldeep Rathore ने “जिंदा” प्रणब मुखर्जी को दे डाली श्रद्धाजंलि, फिर मांगी माफी
शिमला। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है इसी बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Pradesh Congress President Kuldeep Rathore) ने प्रणब मुखर्जी जल्दबाजी में उन्हें श्रद्धाजंलि ही दे डाली। इस बात पर कुलदीप राठौर की जमकर किरकिरी हुई है और लोगों ने उनका काफी ट्रोल भी किया। सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद कुलदीप राठौर ने तुरंत अपने फेसबुक पेज से प्रणब मुखर्जी के निधन व श्रद्धांजलि (Tribute) वाली पोस्ट हटा दी और इसके लिए माफी मांगते हुए दूसरी पोस्ट की।
ये भी पढ़ें – पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee की हालत स्थिर, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा
फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें अभी भी वेंटिलेटर स्पोर्ट पर ही रखा गया है। सेना अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत नाजुक बताई गई है। राहत की बात यह है प्रणब दा के सभी वाटइल ऑर्गन अब भी ठीक से काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सुबह से ही प्रणब मुखर्जी का निधन होने की सूचना वायरल हो रही थी। जिम्मेदार पद पर बैठे कुलदीप राठौर ने इस सूचना की सत्यता जानने की कोशिश नहीं की और आनन-फानन में फेसबुक पर प्रणब मुखर्जी के निधन की फोटो समेत पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धाजंलि दे डाली। हालांकि इस तुरंत हटा तो लिया गया लेकिन तब तक ये पोस्ट वायरल हो चुकी थी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel