-
Advertisement
HP Covid-91 Update: 18 हजार के पार पहुंचे कुल मामले; आज 232 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार के दिन भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी रहा। आज के दिन प्रदेश कोरोना वायरस के कुल मामले 18000 की संख्या के पार कर गए। वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी हिमाचल में 15 हजार के पार जा पहुंचा है। आज हिमाचल में कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 232 मरीजों की रिकवरी आज के दिन हुई है। इस सब के बीच आज के दिन हुई दो मौतों के बाद प्रदेश में इस गंभीर महामारी के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। हिमाचल में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 18008 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। वहीं, 15217 मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह ठीक भी किया जा चुका है।
आज किस जिले से कितने केस आए सामने, कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज के दिन रिपोर्ट किए गए मामलों में से सर्वाधिक 54 मामले प्रदेश की राजधानी शिमला से रिपोर्ट किए गए। इसके अलावा बिलासपुर से 15, चंबा से 9, हमीरपुर से 11, कांगड़ा से 16, कुल्लू से 34, लाहुल-स्पीति से 5, मंडी से 34, सिरमौर से 27, सोलान से 37 और ऊना से 4 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की अगर बात की जाए तो आज के दिन की सर्वाधिक रिकवरी की रिपोर्ट कुल्लू से सामने आई है, जहां 51 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा बिलासपुर से 22, चंबा से 7, हमीरपुर से 14, कांगड़ा से 45, लाहुल-स्पीति से 5, मंडी से 27, शिमला से 33, सोलान से 19 और ऊना से 9 मरीजों की रिकवरी आज के दिन संभव हो सकी है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
आज दो लोगों ने कोरोना के चलते गंवाई जान
नेरचौक मेडिकल कालेज में बुधवार सुबह दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हमीरपुर से रेफर बिलासपुर के 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मंडी जिले के नाचन हल्के की 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में अबतक कुल 251 लोग इस गंभीर महामारी की चपेट में आकार अपनी जान गंवा चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group