-
Advertisement
किन्नौर के टापरी में बनेगा हिमाचल प्रदेश का पहला सीए स्टोर, इस कंपनी से हुआ समझौता
शिमला। आइसलैंड की कंपनी जियोट्रॉपी आइसलैंड (Iceland Company) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) के टापरी में सीए स्टोर (Control Atmosphere Warehouse) स्थापित करेगी। इसे लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में शनिवार को हिमाचल सरकार और कंपनी के बीच समझौते पर दस्तखत (Signed The MoU) हुए। एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा ने राज्य सरकार की ओर से हस्ताक्षर किए, जबकि जियोट्रॉपी आइसलैंड के अध्यक्ष थॉमस ओटोहैन्सन ने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया।
बनेगा हिमाचल का पहला सीए स्टोर
सीएम ने कहा कि 8 करोड़ की अनुमानित लागत के स्थापित होने वाले गोदाम की क्षमता एक हजार टन होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश का पहला भू-तापीय प्रौद्योगिकी (Geo Thermal Technology) आधारित सीए स्टोर (CA Store) एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।