-
Advertisement
Himachal Jobs: इस कंपनी ने लिखित परीक्षा का Result किया घोषित, असफल अभ्यर्थियों को भी देगी नौकरी
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड (Himachal Pradesh Manpower Associates Limited) ने 971 पदों को भरने के लिए आयोजित की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। यह लिखित परीक्षा 320 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें 157 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। सफल अभ्यर्थियों के 25 जनवरी से इंटरव्यू (Interview) लिए जाएंगे। यह इंटरव्यू 25 जनवरी से मुख्य कार्यालय सुंदरनगर में होंगे। यह जानकारी कंपनी के जीएम अविनाश शर्मा और सचिव विनोद कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल लेटर डाक द्वारा भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- पंजाब में निकली नौकरियां, भरे जाएंगे जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 पद
इंटरव्यू 25 जनवरी से मुख्य कार्यालय सुंदरनगर (Sundernagar) में लिए जाएंगे। सभी चयनित अभ्यर्थियों को फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 971 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन किया था। 320 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया था, जिसमें 157 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। कंपनी ने क्लर्क, फीमेल कैशियर, सिक्योरिटी गार्ड, हेडगार्ड, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, ड्राइवर, सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, चौकीदार कम हेल्पर, कलेक्शन मैनेजर, गनमैन ऑफिस असिस्टेंट, टेलीकॉलर, फ्लाइंग मैनेजर, एरिया मैनेजर के पदों को भरने के लिए यह लिखित परीक्षा ली थी।
कंपनी लिखित परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को भी देगी नौकरी
वहीं कंपनी के जीएम अविनाश शर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए हैं। उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें कंपनी प्रबंधन अपनी विभिन्न ब्रांच, शाखाओं और वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हर जिला में सिविल भर्ती अधिकारी (सीपीओ) के रूप में नियुक्त करेगी। कंपनी प्रबंधन सीपीओ को रेगुलर आधार पर ही संबंधित जिला में नियुक्त करेगी। सीपीओ को 6 माह तक कंपनी प्रबंधन द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
यह हुए सफल…..
2508,2510,2512,2513,2516,2519,
कंपनी इन्हें करेगी सीपीओ के रूप में करेगी नियुक्त……
2501,2502,2503,2504,2505,2506,