- Advertisement -
हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब के युवाओं को जॉब का सुनहरा अवसर मिला है। सबकोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध मे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राज्य में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 पद भरे जाने हैं, इनमें सिविल के 529, मैकेनिकल के 13 व आर्किटेक्चर के 5 पद शामिल है।
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है। सिविल के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई से सिविल में ड्राफ्ट्समैन का 2 साल का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
मैकेनिकल के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं पास और आईटीआई से मैकेनिकल में ड्राफ्ट्समैन के 2 साल का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा आर्किटेक्चरके पदों के लिए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।
जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 पदों के लिए आयु सीमा 18-27 साल होनी चाहिए। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 से शुरु हो गई है और यह 11 फरवरी को शाम 5 बजे तक चलेगी।
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार को 25,500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपए, एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस को 250 रुपए और एक्स सर्विस मैन को 200 रुपए शुल्क अदा करना होगा।
- Advertisement -