-
Advertisement
सीएम बोले- हिमाचल टीकाकरण में देशभर में अव्वल, 21 लाख से अधिक खुराकें दीं
शिमला। हिमाचल प्रदेश पात्र आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) करने में देश भर में सर्वोच्च स्थान पर है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कही। सीएम ने बताया कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की 81 हजार 996 पहली डोज तथा 68 हजार 686 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को 54,025 पहली डोज तथा 41,4,19 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पात्र आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली 15,61,107 डोज तथा 315661 दूसरी डोज दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 4,145 केस और 4,137 ठीक, 56 की मृत्यु- 39,575 एक्टिव केस
सीएम ने कहा कि राज्य में पात्र लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की 16,97,128 पहली डोज तथा 42,57,66 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत की जनगणना द्वारा नवंबर 2019 में जारी अनुमानित जनसंख्या के लिए तकनीकी समूह द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन के लिए 55,23,000 लोग पात्र हैं। जिनमें से 16,97,128 लोगों का टीकाकरण कर राज्य ने पात्र 31 प्रतिशत व्यक्तियों को कवर कर लिया है। विभिन्न राज्यों के आकड़ों के अनुसार टीकाकरण की प्रगति में छतीसगढ़ दूसरा राज्य है, जिसने पात्र जनसंख्या का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर किया है।
यह भी पढ़ें: कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने के 12 से 16 सप्ताह बाद लगेगा दूसरा टीका
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में टीकाकरण में यह प्रगति प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ, समय-समय पर उठाए गए प्रभावी कदमों के कारण ही हिमाचल प्रदेश देशभर में सर्वोच्च स्थान पर है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group