-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने चार भर्ती परीक्षाओं का परिणाम किया घोषित
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ( Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur)ने बुधवार को चार पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा पोस्ट कोड 916 (Exam Post Code 916) में एडीजी फायर डायरेक्टर विभाग में फायरमैन (Fireman in ADG Fire Doctor’s Department) के 43 पदों के लिए 14 नवंबर 2021 में ली गई थी। अब इस लिखित परीक्षा का परिणाम डिक्लेयर कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में 86 अभ्यर्थियों का 7 नवंबर को होने वाले दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयनित किया गया है। वहीं पोस्ट कोड 976 में बिजली बोर्ड (power Board) में फिटर के 25 पदों को भरने के लिए 11 सितंबर को परीक्षा ली गई थी।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया सब स्टेशन अटैडेट और इलेक्ट्रीशियन का रिजल्ट, जाने डिटेल
अब इसका भी परिणाम घोषित कर दिया है। इसके तहत लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 94 अभ्यर्थियों का चयन 24 नवंबर को होने वाले दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सिलेक्ट किया गया है। वहीं पोस्ट कोड 843 में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में जेओए के आठ पदों को भरने के लिए करवाई गई भर्ती परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा 9 अक्टूबर 2021 को जबकि स्किल टेस्ट 23 मई 2022 को करवाया गया। रोलनंबर 843000696, 843000697, 843003820, 843003882, 843004116, 843004295, 843005237 और 843005869 का चयन इन पदों के लिए हुआ है।वहीं इस परीक्षा में पोस्ट कोड 1010 में प्रदेश शिक्षा बोर्ड लिपिक के नौ पदों के 6 जुलाई 2022 को टाइपिंग टेस्ट (typing test) लिया गया था।
इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इसमें कोई भी उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट को क्लीयर नहीं कर पाया है। इस कारण ये सारे पद खाली रह गए हैं। इसी प्रकार पोस्ट कोड 984 कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में प्रिंटिंग मैकेनिक की एक पोस्ट के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी भी निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं कर पाए हैं। अतः ये पोस्ट भी खाली ही रह गई हैं। इसी प्रकार पोस्ट कोड 983 में कंट्रोलर प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग (Controller Printing and Stationery Department) में डेवलपर की एक पोस्ट के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए आए दो अभ्यर्थी भी अनिवार्य शर्तों को पूरा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में डेवलपर की एक पोस्ट खाली ही रह गई है। वहीं कर्मचारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।