-
Advertisement
Big Breaking: HPSSC ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 6 पद रह गए खाली
हमीरपुर। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने फार्मासिस्ट (Pharmacist) के 19 पदों को भरने के लिए ली गई छंटनी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (final Result) घोषित कर दिया है। फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 777 के तहत 12 दिसंबर 2020 को छंटनी परीक्षा का आयोजन किया था। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कर्मचारी चयन आयोग ने फार्मासिस्ट के 19 पदों का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। वहीं पात्र उम्मीदवार (Eligible candidate) ना मिलने के कारण 6 पदों को रिक्त घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: HPPSC भरेगा एडमिनिस्ट्रेटिव, पुलिस सर्विस और तहसीलदार सहित ये पद, जल्द करें आवेदन
अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें….
Final result PRESS NOTE-777