-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/07/sundernagar-1.jpg)
हिमाचल में एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, गैर सरकारी संगठन ने मांगे आवेदन
सुंदरनगर। हिमाचल में विभिन्न विभागों में 1,096 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड (एनजीओ)/ गैर सरकारी संगठन करेगा। संगठन ने प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से 10 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (Online applications) मांगे हैं। यह जानकारी एनजीओ के प्रबंध निदेशक गौरव पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, पदनाम, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, (पीसीसी) / पुलिस स्टेशन से जारी लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र संगठन के साथ व्हाट्सएप नंबर 62302-56177 पर 10 जुलाई, 2021 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। उसके उपरांत मिलने वाले आवेदनों पर गौर नहीं किया जाएगा। आवेदनकर्ता को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों (Selected candidates) का मासिक वेतनमान, ग्रेड पे बेसिक, (सीटीसी) 9500/, 28760/, रुपए हिमाचल सरकार/राज्य सरकारों के न्यूनतम वेतन (बेसिज) अधिनियम के आधार पर ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPBOSE आज ही निकाल सकता है 10वीं का रिजल्ट, कुछ देर में प्रेसवार्ता करेंगे बोर्ड अध्यक्ष
व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन होगी परीक्षा
गैर सरकारी संगठन/एनजीओ (NGO) द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/छंटनी परीक्षा (170) क्रमांक, हिमाचल करंट अफेयर्स, लॉजिक एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी, सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश लैंग्वेज, नर्सिंग जीएनएम, एएनएम नॉलेज एवं व्यक्तिगत इंटरव्यू 30 क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 1,750/ रुपए शुल्क देय करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। यह सभी पद (रेगुलर) नियमित आधार पर ही भरे जाने हैं। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिवर्ष ज्वाइलिंग कांट्रेक्ट रिन्यूएबल किया जाएगा। संगठन द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 19 और 20 जुलाई को व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। जिसका परिणाम 10 अगस्त को दैनिक समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर लिखित परीक्षा के दिन ऑनलाइन ही दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2021 : आज से आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
इन पदों पर होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि इन पदों में क्लर्क (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) अकाउंट्स के 43, प्लेसमेंट ऑफिसर (एजेंट) के 87, सुरक्षा गार्ड पुरुष के 129, सुरक्षा गार्ड महिला 57, ड्राइवर (चालक) के 84, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर ऑल ट्रेड के 115, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 119, सिक्योरिटी सुपरवाइजर सिविल व एक्ससर्विसमैन के 123, नर्सिंग जीएनएम के 96, नर्सिंग एएनएम के 89, लैब टेक्नीशियन के 43, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस एजेंट के 67, जनरल हेल्पर लेबर के 48 पद अधिसूचित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वन रक्षक भर्ती: विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, आवेदन से रिजल्ट तक की पढ़ें डिटेल
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, 10वीं में पचास प्रतिशत अंक होना अनिवार्य, 12वीं में पचपन् प्रतिशत अंक अनिवार्य, स्नातक, स्नातकोत्तर, ए ग्रेड नर्स डिप्लोमा एएनएम, ए ग्रेड नर्स डिप्लोमा जीएनएम बीएससी नर्सिंग हिमाचल सरकार से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट / बोर्ड / यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, बीबीए ,एमकॉम, बीकॉम, एमएससी, बीएससी बीएड, पीजीडीसीए ,बीसीए ,एमसीए होना अनिवार्य किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…