-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानने को पढ़ें खबर
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 43 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 25 जून तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। इसमें फिशरीज विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिशरीज (Assistant Director of Fisheries) के दो पद भरे जाने हैं। इनमें से एक अनारक्षित (वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन) और ओबीसी (OBC) एचपी (बैकलॉग) का एक पद भरे जाना है। इसके अलावा सैनिक वेलफेयर विभाग में डिप्टी डायरेक्टर सैनिक वेलफेयर के सात पद भरे जाने हैं। इनमें 6 पद अनारक्षित और एक पद एसटी के लिए आरक्षित है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: इन दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ये हुए सफल
एमपीपी एंड पावर (एचपीपीसीएल) में 34 पदों पर भर्ती होगी। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी मैकेनिकल) के 6 पद भरे जाने हैं। इनमें से चार पद अनारक्षित, एक पद एसटी व एक पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है। वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी सिविल) के 26 पद भरे जाने हैं। इनमें दस पद अनारक्षित हैं और बाकी विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित रखें गए हैं। असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एनवायरमेंट) के दो पद भरे जाने हैं। दोनों पद अनारक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने कही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel