-
Advertisement
हमारी मांगें मान जाओ सरकार, ऐसा ना हो हम बुजुर्गों को घेरना पड़े दफ्तर
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन (Himachal Road Transport Corporation Retired Employees Welfare Organization) मांगें पूरी ना होने की वजह से बहुत नाराज है। उन्होंने विभाग के ही क्षेत्रीय कार्यालय में धूल फांक रही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की फिक्सेशन फाइल (Fixation File) को लेकर भी उन्होंने कड़ा ऐतराज जाहिर किया। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हो चुके इन बुजुर्गों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि अब भी उनके इन लंबित चल रहे मसलों पर ढिलाई बरती जाती है तो आने वाले दिनों में उन्हें क्षेत्रीय कार्यालयों का घेराव (Siege of Regional Offices) करेंगे। इस संबंध में शनिवार को जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष किशोरी लाल (Kishori Lal) की अध्यक्षता में किया गया।
यह भी पढ़ें:ट्रक ऑपरेटरों का ऐलान-हमारी ट्रक जलाने की तैयारी, सरकार की होगी सारी जिम्मेदारी
बैठक के दौरान तमाम पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी 2016 से डीए का एरियर और 65,70, 75 वर्ष आयु वर्ग पर 5, 10, 15 फीसदी भत्ता नहीं दिए जाने पर रोष जताया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा इस मामले को लेकर जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर को ज्ञापन (Memorandum) सौंपा जाएगा, ताकि 18 अक्टूबर तक सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की यह फाइल फिक्सेशन कर के मुख्य कार्यालय को भेज दी जाए, ताकि बुजुर्गों को इस मांग के लिए भी सड़कों पर न उतरना पड़े।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group