- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने आठ विषयों की टैट परीक्षाओं (TET Exam) का नया शेड्यूल जारी किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (#HPBose) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा स्थगित विषयों व अन्य विषयों की टैट परीक्षाओं का संचालन जारी शेड्यूल के तहत किया जाएगा। बता दें कि जेबीटी, शास्त्री, एलटी व नॉन मेडिकल की पहले शेड्यूल (schedule) की परीक्षाओं को कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया था।
टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) की परीक्षा 12 दिसंबर को सुबह और टीजीटी मेडिकल की परीक्षा भी 12 दिसंबर को शाम के सत्र में होगी। पंजाबी और उर्दू की 13 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में होगी। जेबीटी और शास्त्री टैट (JBT and Shastri TET) की परीक्षाा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जेबीटी की सुबह व शास्त्री की शाम के सत्र में होगी। टीजीटी नाॅन मेडिकल और भाषा अध्यापक की 15 दिसंबर को होगी। टीजीटी नाॅन मेडिकल की सुबह व भाषा अध्यापक की शाम के सत्र में होगी।
- Advertisement -